SPV

गाजीपुर: श्रीराम प्रतिमा के प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन 22 जनवरी को हर घर में जलेंगे दिये

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। स्वाभिमान संगठन के लोगों ने करंडा के ब्राम्हणपुरा में एक बैठक कर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को हर घर पर दीया जलाकर दीवाली मनाने का निर्णय लिया है। संगठन के कार्यकर्ता नवम्बर के आखिरी सप्ताह से गांव गांव जाकर लोगों से 22 जनवरी को दीवाली मनाने के लिए कहेंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह ने कहा कि 140 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत देश के सभी लोगों की आस्था भगवान राम में जुड़ी है और अयोध्या में सीमित संख्या में ही लोग पहुंच सकते हैं ऐसे में उस दिन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए फिर से दीवाली मनायी जायेगी। बैठक में अमितेश मिश्रा, शैलेश सिंह पिण्टन, पियूष राय, पियूष दूबे, दुर्गेश सिंह, नीलेश दूबे, मंटू प्रधान, सरवन सिंह, अजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, हवलदार चौधरी, गोविंद चौधरी, श्रीकांत कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, रामनिवास चौधरी, अमित चौधरी, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहें।

Exit mobile version