SPV

मेहदावल थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे की दरिया दिली आई सामने

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संतकबीरनगर ।थाना मेहदावल द्वारा बुजुर्ग महिला की समस्या सुनने के उपरान्त कराया गया भोजन।मेहंदावल थाना क्षेत्र के रक्सा निवासिनी बुजुर्ग महिला भानमती यादव पत्नी सीताराम यादव उम्र करीब 75 वर्ष जो अपनी बहू के साथ एक प्रार्थना पत्र लेकर बुजुर्ग हेल्प डेस्क / महिला हेल्प डेस्क पर अपने ही गांव के दो व्यक्तियों द्वारा ईट पत्थर फेंककर मारने एवं रजाई मच्छरदानी को नुकसान पहुँचाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिस पर थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया, बुजुर्ग महिला द्वारा खाना खाने की इच्छा प्रकट की गई जिसको ससम्मान महिला आरक्षी अंशु यादव द्वारा प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के समक्ष भोजन व मिष्ठान कराया गया, तदउपरान्त तथा बुजुर्ग महिला को चिकित्सा परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया ।

Exit mobile version