कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संतकबीरनगर। जनपद में विभागीय सांठ-गांठ से बड़े पैमाने पर हो रही नकली डीएपी व खाद बिक्री पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी काफी सख्त दिखाई दिए। शुक्रवार को विकास भवन के बहुउद्देशीय सभागार में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि सरकार की मंशा को धूमिल करने वाले दोषियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, अधिकारियों को कृषि उपज में वृद्धि करने का निर्देश भी दिया। बैठक में सहकारिता विभाग और कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि हाल के दिन में सरैनी में एक विक्रेता द्वारा विभाग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर नकली डीएपी व खाद की बिक्री की किसानों ने शिकायत की थी। बावजूद इसके दोषियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। नकली खाद और बीज से उत्पादकता में कमी आ सकती है। लेकिन स्थानीय स्तर पर ऐसे दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जो अक्षम्य है। कहा कि नकली बीज, खाद और कीटनाशक बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सरकार सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। ताकि, किसानों को नुकसान न हो। कहा कि नई तकनीक को अपनाकर कृषि उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं। कहा कि वर्तमान समय में किसान पुत्रों को नौकरी का लालच छोड़कर कृषि उत्पादों से संबंधित व्यापार व नई तकनीकों को सीखना होगा। हमारे किसान कृषि मेले में कृषि उत्पादन से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राकेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, सहकारिता विभाग के एआर हरिप्रसाद, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित आदि मौजूद रहे।