SPV

न्यू होराइजन एकेडमी तुलसी सागर में बाल -मेला, का हुआ आयोजन

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। शहर के न्यू होराइजन एकेडमी तुलसी सागर में बाल -मेला सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। एकेडमी के प्रांगण में विभिन्न कक्षाओं के छात्र -छात्राओं ने आकर्षक स्टाल लगाकर लोगों का मन मोह लिया।

 छात्र -छात्राओं ने आकर्षक स्टालों पर खाद्य सामग्री के रूप में छोले-समोसे, इडली, मंचूरियन, गोलगप्पे, केक, पेस्ट्री, रसगुल्ले सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए थे। बच्चों द्वारा तैयार किए गए खाद्य पदार्थों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया ‌और बच्चों की तारीफ करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।

    इसके साथ ही आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी ने बच्चों के विभिन्न प्रकार के माडल प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया। छात्र छात्राओं के वैज्ञानिक वैचारिक सोच को अभिभावकों व उपस्थित लोगों द्वारा सयराहा गया। 

   इससे पूर्व एकेडमी के सचिव प्रो.अमर नाथ राय ने टोकन प्राप्त कर बाल-मेले का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बच्चे तथा अभिभावकों ने टोकन प्राप्त कर विभिन्न स्टालों से खाने-पीने का सामान खरीदकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। रंग-बिरंगे परिधानों में एकेडमी के छात्र -छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपने  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अदिति राय, सृष्टि श्रीवास्तव,भान्वी श्रीवास्तव,श्रेय गोंड, निष्ठा राय आदि ने विशेष भूमिका निभाई।  इस अवसर पर एकेडमी के प्रबंध निदेशक प्रो. अमर नाथ राय, श्रीमती किरन बाला राय ,प्रधानाचार्या श्रीमती विभा राय, सारिका राय,कनक राय, सुनीता मिश्रा सहित अभिभावक-जन उपस्थित रहे।
Exit mobile version