कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार की देर रात कानपुर के रहने वाले सेल्समैन से बाइक सवार बदमाश 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर एसपी सत्यजीत गुप्त, सीओ दीपांशी राठौर मौके पर पहुंच गईं। सेल्समैन से पूछताछ की। पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ छिनैती का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। कानपुर के कैनाल रोड निवासी पेंट व पालिश के सेल्समैन मुन्ना लाल गुप्ता मंगलवार को बकाया रकम की वसूली के लिए खलीलाबाद आए थे। वह वापस कानपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। ट्रेन आने में समय था। उन्होंने बाहर होटल में खाना खाने जाने लगे। वह बैग लेकर होटल की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उनका बैग लूट लिए। सेल्समैन मुन्ना लाल गुप्ता शोर मचाते हुए बदमाशों की ओर लपके, तबतक युवक तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने भी शोर मचाते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार अंधेरे का लाभ उठाते हुए आंखों से ओझल हो गए घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी सत्यजीत गुप्त और सीओ दीपांशी राठौर मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कराई, पर बाइक सवार युवकों का पता नहीं चल सका। एसपी ने सेल्समैन से पूरे घटना क्रम की जानकारी ली। इस संबंध में सीओ दीपांशी राठौर ने बताया कि बाइक सवार युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।