रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद शामली में आज जल जीवन मिशन हर घर जल, भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें 2024 तक पूरे भारत में हर एक परिवार को नल से शुद्ध जल पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित है इसी के तहत ग्राम पंचायत बधूपूरा, बरनबी विकासखंड कैराना एवं तीटारसी ब्लॉक थाना भवन आदि हर घर जल सर्टिफाइड गांव में जल दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आईएसए समाज कल्याण जन जागरण विकास संस्थान गाजीपुर द्वारा किया गया, ग्राम पंचायत बधूपुरा गांव में मुख्य अतिथि रहे डीपीएम्यू आईएसए कोऑर्डिनेटर पवन प्रकाश ने बताया कि जल दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया गया है कि हम इस लक्ष्य को सोच भी नहीं सकते है कि पूरे भारत में एक साथ हर एक परिवार को हर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में 15 अगस्त 2019 को घोषणा किया कि अगले 2024 तक पूरे भारत में हर एक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे जो आज हम उसे लक्ष्य के आखिरी पड़ाव में चल रहे हैं, आईएसए प्रतिनिधि यश यादव ने बताया कि इतना बड़ा मिशन भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सफल होने का मुख्य वजह आप ग्रामवासी है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों मे शहरी क्षेत्रों के अपेक्षा, कम शिक्षा के अभाव में कम जानकारी होते हुए भी, लोग पानी के महत्व को समझते हुए आज हर घर शुद्ध पेयजल का सेवन कर रहा है आज इस मिशन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका एक गरीब परिवार और असहाय परिवार रहा है, अशुद्ध पानी के वजह से एक गरीब परिवार, निर्धन परिवार और असहाय परिवार अनेकों बीमारियों से ग्रसित होते हुए जीवन जीना संभव नहीं था लेकिन आज शुद्ध पानी की वजह से उसे गरीब परिवार को भी शुद्ध पानी नसीब हुआ, जो आज हम लोग हर्ष उल्लास के साथ रंगोली बनाकर , दीप जलाकर हर्ष उल्लास के साथ खुशियां मना रहे हैं इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नसरीन एवं ग्रामप्रतिनिधि के साथ-साथ सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।