SPV

ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित पानी टंकी पर मनाया गया जल दीपोत्सव

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गाजीपुर में आज आईएसए समाज कल्याण जन जागरण विकास संस्थान गाजीपुर द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल परियोजना के अंतर्गत आज हर घर जल सर्टिफाइड गांव, ग्राम पंचायत मुस्लिमपुर, सरवर नगर विकासखंड देवकली एवं अलायचक विकासखंड सैदपुर में पानी टंकी निर्मित स्थान पर जल दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ग्राम पंचायत मुस्लिमपुर में आईएसए हेड सुभाष यादव द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य यह रहा की हमारे भारत में हर एक गरीब परिवार और असहाय परिवार शुद्ध पानी के लिए तरसता था जो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में 15 अगस्त 2019 को घोषणा किए थे कि पूरे भारत में अगले 2024 तक हर एक गरीब परिवार को असहाय परिवार को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी जो उसे मुकाम को हम आखिरी क्षणों में चल रहे हैं जिससे हमारे पूरे भारत में इस मिशन से हर एक गरीब परिवार को लाभ मिल रहा है इस लाभ को दर्शाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे खुशी को हम जाहिर करने के लिए अलग-अलग ग्राम पंचायतों में निर्मित हर घर सर्टिफाइड टंकी पर जल दीपोत्सव कार्यक्रम हर्सउल्लास के साथ मना रहे हैं इस कार्यक्रम मे प्रधान सहित गांव के सम्मानित ग्रामवासी प्रतिभाग किये।

Exit mobile version