रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर – जनपद में आज अष्टम आयुर्वेद दिवस (10 नवम्बर, 2023) ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद‘‘ थीम कार्यक्रम के अन्तर्गत 09. नवंबर.2023 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति की बैठक सम्पन्न की गयी, जिसमें समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 10. नवंबर.2023 को आम जनमान में जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया जायेगा। यह रैली रायफल क्लब गाजीपुर से प्रातः 09.00 बजे से राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर को प्रस्थान करेगी। एवं विषय- ‘‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता‘‘ पर भाषण प्रतियोगिता, आयुर्वेदिक रेसिपी, स्लोगन, पोस्टर, आर्ट फिल्म, विडीयों स्पीच, प्रश्ननोत्तरी, निबन्ध, माडल मेकिंग कम्पटीशन, वाद-विवाद प्रतियोगिता बच्चों में आयुर्वेदिक थीम पर खेल, कार्टून एवं स्टोरी मेकिंग आदि का आयोजन द
- नवंबर.2023 को जिला स्तर पर राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर में कराया जायेगा। साथ ही आयुष विधा (आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथ) अन्तर्गत गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त चिकित्सालय प्रभारियों शासन द्वारा निर्दिष्ट कार्यक्रमों के साथ 10. नवंबर.2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस हर्षाेउल्लास से मनाया जायेगा।