SPV

राज ज्वैलर्स निघासन में हुई चोरी का खुलासा,चार गिरफ्तार,माल बरामद

*एसपी गणेश प्रसाद साहा के बेहतर नेतृत्व में लखीमपुर खीरी की पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता

*थानाध्यक्ष पढुआ हनुमंत तिवारी,एसएसआई राहुल सिंह और थानाध्यक्ष निघासन श्रद्धा सिंह सहित चार टीमो के नेतृत्व में 75 लाख की चोरी का हुआ सफल अनावरण

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी
गत 18 अक्टूबर को निघासन थाना क्षेत्र के निघासन कस्बे में एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई 75 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।साथ ही करीब 60 लाख रुपये का माल भी बरामद कर लिया है।पुलिस अधीक्षक ने घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25000 का नकद पुरस्कार तथा टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी / स्वाट टीम एवं थाना निघासन, थाना पढुवा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में पीली-सफेद धातु के आभूषण (कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये), एकअदद अवैध तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकल एवं एक अदद मारूति वैन बरामद की है।
पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ व पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी निघासन के निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी / स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष निघासन, थानाध्यक्ष पढुवा द्वारा 7 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर कस्बा धौरहरा की तरफ रेकी के इरादे से जा रहे अभियुक्तगण के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पलिया से निघासन की पायी गई एवं कस्बा रकेहटी से आगे टाण्डा त्रिकोलिया मोड़ से दो नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर चोरी का माल ले जा रहे शेष दो नफर अभियुक्त को शाहजाहाँपुर सीतापुर नेशनल हाइवे पर मैगलगंज बाइपास के निकट माल सहित गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000 का नकद पुरस्कार व टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति प्रत्र दिया जायेगा एवं घटना का सफल अनावरण करने वाली सभी टीम को व्यापार मंडल के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
बता दें कि गत 18/19 अक्टूबर की रात्रि को कस्बा निघासन में राज ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना कारित की गई जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना निघासन पर मु0अ0सं0 604/23 धारा 457/380/411/413 भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ के निर्देशन में शपुलिस अधीक्षक के द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी / स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष निघासन, थानाध्यक्ष पढुवा द्वारा लोकल इन्टेलीजेंस, सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की घटना में संलिप्तता पायी गई। दिनांक सात नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर कस्बा धौरहरा की तरफ रेकी के इरादे से जा रहे अभियुक्तगण के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पलिया से निघासन की पायी गई एवं कस्बा रकेहटी से आगे टाण्डा त्रिकोलिया मोड़ से अभियुक्तगण मनोहर उर्फ नन्हु पुत्र तिन्कु तथा भोला पुत्र बाबू निवासीगण ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया।दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल (रजि0नं0 UP 27AS 7147) से जा रहे थे। अभियुक्त भोला की जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि निघासन में जो चोरी हुयी थी वह हम लोगों ने की थी तथा चोरी का माल हमारे साथी उचौलिया के रास्ते लखनऊ बेचने के लिए जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तों को साथ लेकर मैगलगंज बाईपास के पास अभियुक्तगण कुंजा उर्फ वेदप्रकाश पुत्र हनमंत सिंह तथा अमित पुत्र महेश बाल्मीकि निवासीगण ग्राम भटपुर मिश्र थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है। जहाँ मौके पर भारी मात्रा में पीली व सफेद धातु के आभूषण, 01 अदद मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेन्डर रजि0 नं0 UP 27AJ1345) व 01 अदद मारूति वेन (रजि0 नंबर UP 27AP7553) की बरामदगी हुई है। वाहनों को सीज किया गया। चारों अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। घटना में सम्मलित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।पुलिस ने बताया कि यह अन्तर्राज्यीय गिरोह है इस गिरोह द्वारा अन्य प्रान्तों में घटना किये जाने की बात सामने आयी है। एजेन्सियो से इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में आईजी रेंज लखनऊ की टीम में उपनिरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, इफ़लाक अहमद खान,हेड कांस्टेबल सुदीप कटियार,वारीस पाण्डेय तथा कांस्टेबल अजीत सिंह,एसओजी टीम / स्वाट टीम में उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव,कांस्टेबल श्रीओम मिश्रा,ललित कुमार तथा विक्रान्त चौधरी,तीसरी टीम में थानाध्यक्ष निघासन श्रद्धा सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक राममिलन यादव थाना निघासन,आशीष सहरावत,लवकुश यादव,दिनेश कुमार,राहुल कुमार तथा प्रभात कुमार और चौथी टीम में पढुआ थानाध्यक्ष हनुमन्त लाल तिवारी,वरिष्ठ उप निरीक्षक राहुल सिंह ,हेड कांस्टेबल अतीश कुमार यादव तथा मोहम्मद अली थाना पढुवा शामिल रहे।

Exit mobile version