SPV

मध्य प्रदेश पुलिस ने गोरखपुर के 16 बदमाशों की तलाश मे जुटी

गिरिश नारायन शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गोरखपुर अपराधियों पर शिकंजा कसने को तैयार किया गया लिस्ट मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वारदात करने वाले गोरखपुर के 16 बदमाश लापता हो गए हैं। पुलिस के रिकार्ड में दर्ज पता तस्दीक नहीं हो रहा है। कई बार पत्र आने के बाद जिले की पुलिस ने लिखकर भेज दिया है कि सूची में शामिल 20 बदमाशों में 16 नहीं मिल रहे और चार इस पते पर अब निवास नहीं कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने सूची तैयार की है। इसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले 3675 वारंटी, 725 फरार बदमाशों का नाम शामिल है। डीजीपी कार्यालय ने सभी जिले के पुलिस कप्तान को वांछित व फरार चल रहे बदमाशों की सूची भेजी है जिसमें 20 गोरखपुर के रहने वाले हैं। मुख्यालय से पत्र आने के बाद कैंट, कोतवाली, बांसगांव, गोरखनाथ, झंगहा, खोराबार, तिवारीपुर, चिलुआताल व बड़हलगंज पुलिस तस्दीक करने पहुंची तो 16 का पता फर्जी मिला। पुलिस तलाश मे जुटी है

Exit mobile version