रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर जनपद मे आज कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं मेला का आयोजन स्थान कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज गाजीपुर के प्रांगण में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया । जिलाधिकारी ने अन्न के उत्पादन पर जोर दिया तथा बताया कि श्रीअन्न में आवश्यक खनिज व पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो कुपोषण को दूर करता है, इसकी खेती बिना रासायनिक उर्वरक के भी सुगमता पूर्वक की जाती है। जनपद में 18000 हे० मे बाजरा का उत्पादन किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे विश्व में मिलेट्स ईयर मनाया जा रहा है। मिलेट्स का मुख्य उत्पादक देश भारत है, प्रधानमंत्री का सपना है, कि इस महत्वपूर्ण अनाज का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में किया जाए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रीअन्न का उत्पादन बढाना तथा भोज्य पदार्थों में शामिल किया जाय मोटे अनाज सेहत के लिए बेहद उपयोगी है, फाईबर व खनिज प्रचुर मात्रा में पाये जाते है, जनपद मे बाजरा खरीद हेतु जिस क्रय केन्द्र पर धान, गेहूँ की खरीद होती है वहीं पर बाजरा भी किसान 2500.00 रू0 प्रति कु० की दर से बेच सकते हैं। जनपद में बाजरा की क्रय केन्द्रो पर बिक्री किसान कम कर पाये है। इसी क्रम में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि श्री अन्न लगाने के लिये किसानो को प्रेरित किया जाय। श्री अन्न से बनने वाले खाद्य पदार्थों से लोगो को परिचित कराया जाय जिससे किसानों की आय मे बृद्धि हो एवं लोगों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे । जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है, इसलिये कही भी पराली न जलाये एवं कूडा भी एकत्र करके न जलाये सेटेलाईट से इसकी मानिटरिंग की जाती है पकडे जाने पर दंड की भी व्यवस्था है। साथ ही साथ किसानो को जुर्माना भी भरना पड़ता है। उन्होने किसानो को डिकम्पोजर वितरित करते हुये कहा की जनपद के समस्त राजकीय कृषि निवेश केन्द्रो पर डिकम्पोजर निःशुल्क उपलब्ध है, किसान वहॉ से डिकम्पोजर प्राप्त कर खेत की पराली को एकत्र कर पराली पर डिकम्पोजर का छिडकाव कर पराली का खाद बना सकते है, एवं 50 प्रतिशत पर अनुदानित पराली प्रबन्धन कृषि यन्त्र कृषि विभाग में उपलब्ध है। किसान आन लाईन टोकन जनरेट कर यन्त्र प्राप्त कर सकते है। किसान मेले मे 30 स्टाल लगाये गये जिसमे मोटे अनाज का उत्पादन एवं उसका प्रसंस्करण कैसे किया जाय एवं उनसे खाद्य पदार्थ कैसे बनाया जाय जनपद के कई एफ०पी०ओ० द्वारा प्रदर्शित किया गया जिसमे लहुरी काशी कृषक उत्पादक संगठन, कण्व ऋषि एफ०पी०ओ०. शिवांश कृषि उत्पादक संगठन प्रमुख रूप से है, जो किसानो का मार्ग दर्शन भी कर रहे है। उप कृषि निदेशक द्वारा कि पी०एम० किसान योजना को बताते हुये कहा कि किसानो को तीन कार्य ई०के०वाई०सी०, आधार सीडीग, एवं एन0पी0सी0आई0 अति शीघ्र करवा ले ताकि आने वाली किस्त इनके खाते मे आसानी से चली जाय। कार्यक्रम मे कृषि वैज्ञानिक डा० विनोद कुमार सिंह, डा० धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डा० जे०पी० सिंह ने किसानो का तकनीकी मार्ग दर्शन किया इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंन्धक यु०बी०आई०, अभिहित अधिकारी, एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे, जिनका स्टाल भी लगा था एवं किसानो को अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी आगे भी कार्यक्रम चलता रहेगा।