SPV

छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल ने छात्रसंघ चुनाव अतिशीघ्र कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दिया पत्रक

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल ने छात्रसंघ चुनाव अतिशीघ्र कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिलकर वार्ता कर पत्रक दिया। छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से छात्रसंघ चुनाव अनिवार्यतः कराने हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेशों एवं शिक्षा मंत्री भारत सरकार तथा उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेशों का जिक्र किया,जिसपर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि हम शासन से पत्राचार कर एक सप्ताह के अंदर शीघ्र अतिशीघ्र चुनाव कराने हेतु महाविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि उच्च न्यायालय ने सीधे पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों को छात्र संघ चुनाव कराने का आदेश दिया है,जिसका उल्लंघन महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन कर रहा है। छात्र नेता डॉ शम्मी सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव न कराना मौलिक अधिकार का हनन है और उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश ने सदन में एक सदस्य के प्रश्न के जबाब में ये स्पष्ट कहा कि प्रदेश के सारे विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों को छात्र संघ चुनाव कराने का निर्देश दिया जा चुका है फिर भी इस तरह के नजरअंदाजी जिला प्रशासन व महाविद्यालय प्रशासन के तानाशाही को दिखाता है। छात्र नेता शशांक उपाध्याय ने कहा कि छात्र संघ लोकतंत्र की नर्सरी है और छात्रसंघ चुनाव न कराकर इस नर्सरी को नष्ट किया जा रहा है। छात्र नेता सिद्धांत सिंह ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन कि मंशा छात्रसंघ चुनाव कराने कि नहीं है क्योंकि छात्रसंघ के अनुपस्थित में अवैध वसूली,फीस वृद्धि और तमाम अनियमितता मनमाने तरीके से किये जा सकते हैं। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव वर्तमान सत्र में शीघ्र अतिशीघ्र नहीं कराया गया वृहद आंदोलन करने के लिए छात्र बाध्य होंगे। छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल में शामिल छात्र नेताओं मे आकाश कुमार चौधरी,अभिषेक कुमार चौरसिया, कन्हैया चौरसिया,विकास यादव शैलेश यादव,प्रशांत सिंह,विकास तिवारी,अनुज कुमार, निखिल,प्रिंस इत्यादि मौजूद थे।

Exit mobile version