SPV

मंगल मूरति फाउंडेशन के तरफ से मुमताज़ नगर गांव मे किया गया मच्छर की दवा का छिड़काव

जिला आयोध्या

स्वतंत्र पत्रकार विजन

जितेन्द्र यादव

आयोध्या के मुमताज़ नगर गांव मे शुक्रवार को मंगल मूरति फाउंडेशन के द्वारा डेंगू वायरस के ज्यादा फैलने के वजह से पुरे गांव मे छिड़काव समिति के द्वारा कराया गया जिसमे गांव के सभी लोगो ने बहुत ही प्रसंशा करते हुए समिति के पदाधिकारियो को धन्यवाद किया। इस काम मे समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी, उपाध्यक्ष सतीश यादव, कुलदीप यादव, महाचिव राधेश्याम यादव, सचिव जितेन्द्र यादव,संगठन मन्त्री आदित्य तिवारी, अंकित तिवारी विनोद गुप्ता, रत्नेश तिवारी आदि सभी मंगल मूरति फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे समिति के अध्यक्ष और सचिव ने बताया की इस समिति के द्वारा असहाय और गरीबो के लिए कुछ दिनों मे जल्द ही एक निशुल्क एम्बुलेंस था किसी भी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए या किसी भी गरीब बहन बेटियों के शादी मे समिति के द्वारा पूरी तरह से हर प्रकार का संभव मदद किया जायेगा

Exit mobile version