SPV

पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालको की खो-खो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गाजीपुर मे आज पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालको की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर सिंह उपजिलाधिकारी सदर गाजीपुर के द्वारा किया गया। अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी ने बुके देकर एवं ग्यासुद्वीन अहमद द्वारा बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत् किया। इस प्रतियोगिता में खो-खो की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसका पहला मैंच स्टेडियम ए बनाम प्रियंका मेमोरियल स्कूल गाजीपुर के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए 15-01 से विजयी रही। दुसरा मैंच शॉहफैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर बनाम स्टेडियम बी के मध्य खेल गया, जिसमें स्टेडियम बी 03-00 से विजयी रही। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच स्टेडियम ए बनाम एवर ग्रीन के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम ए0 9-03 से विजयी रही। दुसरा सेमीफाईनल मैंच श्री कृष्णा इण्टर कालेज डेढ़गावा बनाम सेंटमेरी स्कूल गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें श्री कृष्णा इण्टर कालेज डेढ़गावा 19-01 से विजयी रही। दस प्रतियोगिता का फाईनल मैंच स्टेडियम ए बनाम श्री कृष्णा इण्टर कालेज डेढ़गावा के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम ए 09-02 से विजयी रही। इसी क्रम में प्रतियोगिता में कुल 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया 1- 49 किलो भार वर्ग में अंगद कुमार भारती प्रथम, बृजेश सिंह यादव द्वितीय, कुलदीप कुमार तृतीय रहें।  55 किलो भार वर्ग में आशीष चौधरी प्रथम, अंकुर पाल द्वितीय, भारत सिंह तृतीय रहें, 61 किलो भार वर्ग में राजरतन चौहान प्रथम, सौरभ द्वितीय, आलोक कुमार तृतीय रहें, 67 किलो भार वर्ग में निखिल सिंह प्रथम, ओम कुमार रवि द्वितीय, दिव्यांश राय तृतीय रहें, 73 किलो भार वर्ग में रिषभ् सिंह प्रथम, विशाल द्वितीय, अजय कुमार यादव तृतीय रहें, 81 किलो भार वर्ग में राजकरन चौहान प्रथम, निरूपम् यादव द्वितीय, दीपक यादव तृतीय रहें, 89 किलो भार वर्ग में विपुल यादव प्रथम, गोलू चौहान द्वितीय, शिवम् उपाध्याय तृतीय रहें, 96 किलो भार वर्ग में आदित्य पाण्डेय प्रथम, विश्वजीत सिंह यादव द्वितीय, अनिश यादव तृतीय रहें, 102 किलो भार वर्ग में आयुष कुमार प्रथम, कृष्णा सरोज द्वितीय, प्रदुम्मन रजभर तृतीय रहें, किलो भार वर्ग में निखिल सिंह प्रथम, प्रदुम्मन रजभर द्वितीय, शिवम् उपाध्याय तृतीय रहें, मुख्य अतिथि द्वारा आर्शीबचन के रूप में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा की खिलाड़ियों को प्रशासन से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
खो-खो प्रतियोगिता के निर्णायक अवधेश कुशवाहा, रोहित यादव, भरत सिंह यादव, नैनिका राय, शिवानी राय, रितेश राय, आंकाक्षा जायसवाल, मृत्युन्जय राय रहें। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रदीप कुमार राय,  सुधीर कुमार, रिषभ् सीरोहि, विरेन्द्र कुमार रहें। इस अवसर पर  अमित राय, जिला ओलम्पिक संघ गाजीपुर, सर्वदेव सिंह यादव, सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी, वरिष्ठ खो-खो खिलाड़ी विपिन बिहारी राय, समस्त प्रशिक्षक एवं स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओं एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version