SPV

जमीनी विवाद में घायल वृद्ध महिला की मौत बहरियाबाद थाना के लापरवाही के कारण क्षेत्र में आक्रोश-

रिपोर्ट

तहसील प्रभारी
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद। गाजीपुर के सादात बहरियाबाद थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरथपुर पोस्ट गदाईपुर के छन्ना लाल पुत्र स्व0 चिरौंजी लाल द्वारा आज पुलिस अधीक्षक को टेलीफोन से मृतका के मरने की खबर देते हुए थाना प्रभारी बहरियाबाद के उपर विपक्षी गण से रिश्वत लेकर संगीन धाराओं में वांछित होने के बाद‌ भी किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी तो दूर की बात है बहरियाबाद पुलिस कभी उन वांक्षित रसुखदारों के दरवाजे नहीं आयी और उन्हें भरपूर संरक्षण देती रहीं बताते चलें की मृतका पार्वती देवी पत्नी स्व0 मंगरू उम्र 62 वर्ष ने दिनांक 18 अगस्त को अपने दरवाजे के सामने अपने खाली पड़े अपने नम्बर की जमीन में इंडिया मार्का हैंडपंप की बोरिंग होने से रोकते हुए थाना बहरियाबाद को सूचनार्थ किया और बताया कि मेरे परिवार के लोग अपने जीवकापोषण हेतु मुंबई में रहते हैं‌ और घर पर केवल महिलाएं रहती हैं और विपक्षी गण काफी सरकस और मनबढ धनपशु है और हम महिलाएं अपने को असुरक्षित है।मगर रिश्वत खाएं दरोगा ने एक नहीं सुनी और न ही प्रशासन भेजीं जिससे विपक्षी गण के छः सदस्यों द्वारा महिलाओं को मारा पीटा गया और लड़कियों से छेड़खानी किया गया। जिससे मृतका पार्वती देवी को काफी चोटें आयीं जिसकी सुचना क्षेत्रीय जखनियां बिधायक वेदी राम को दिया गया और बिधायक के आदेश पर पीडिता मृतका पार्वती देवी का एफ आई आर दर्ज किया गया। और मेडिकल कर इलाज पी जी आई चक्रपान में चलने के दौरान आज दिनांक एक नवंबर को रात्रि 8:00 बजे पार्वती देवी ने दम तोड दिया मृतका के पति मंगरू कि भी हत्या आज से 32 वर्ष पूर्व पम्पिगसेट पर सोते हुए निर्मम ढंग से हुआ था जिसका भी बहरियाबाद पुलिस आज तक राज नहीं खोल पाई । अब देखना है कि कब तक मृत्य परिवार को न्याय मिलेगा।

Exit mobile version