SPV

माता पिता को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतारा

#मिल्कीपुर_अयोध्या

अमित सिंह की रिपोर्ट

हैरिगट गंज पुलिस चौकी अंतर्गत सागर पट्टी पंधिला निवासी बालेंद्र ने फावड़े से अपने मां बाप की काटकर की हत्या। रात में शराब पीकर आया आरोपी अपनी पत्नी को पीट रहा था जिसका उसके मां-बाप ने विरोध किया जिससे नाराज होकर बालेंद्र मारने की धमकी देकर कहीं चला गया। रात लगभग 11 बजे जब लौटा तो पड़ोसी के द्वार पर रखे फावड़े से बिस्तर पर लेटे अपने पिता राज मणि उर्फ मनी तिवारी उम्र लगभग 62 वर्ष पर हमला कर दिया जब मां ने गुहार लगाई तो मां को भी काट डाला। आरोपी शायद पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के पास पान की दुकान लगाता है और 2 भाइयों में बड़ा है।

Exit mobile version