SPV

सड़क हादसे के शिकार हुए “सुशील” का “मुमताज” ने जाना हाल

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावा के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद आज मीरगंज पहुंच सड़क हादसे में घायल अपने करीबी सुशील ठाकुर का हाल जाना। गौरतलब हो कि गत दिनों मीरगंज निवासी सुशील ठाकुर एक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। सुशील ठाकुर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर अपनी पत्नी समीऊन्निशा के साथ मीरगंज पहुंचे पूर्व प्रमुख व मौजूदा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने सुशील ठाकुर के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिया और इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी ये आश्वासन भी दिया। सुशील ठाकुर को अपना प्रिय भाई बताने वाले पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि सदैव मेरे साथ चलने वाले सुशील ठाकुर मेरे लिए मेरे परिवार के लिए बहुत अहम है।वो मेरे पारिवारिक सदस्य की तरह है। उन्हे किसी भी प्रकार की दिक्कत जीते जी नही होने दूंगा।इस दौरान उन्होंने सुशील ठाकुर के माता पिता को भी भरोसा दिया कि इलाज में जितना खर्च आएगा वो सब वहन करूंगा। पूर्व प्रमुख ने सुशील ठाकुर के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना की है।

Exit mobile version