SPV

गोरखपुर पुलिस ने भूमाफियाओं के अवैध संपत्ति को किया सीज

गिरिश नारायन शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गोरखपुर भू माफिया गैंगस्टर के अरबो की संपत्ति को जिला प्रशासन की देखरेख में पुलिस ने किया कुर्क।आपको बतादे की एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही में पुलिस और जिला प्रशासन की देखरेख में भू माफिया गैंगस्टर के वांछित आरोपियों के एक अरब 7 करोड रुपए के संपत्ति को जिला प्रशासन की देखरेख में पुलिस ने किया कुर्क।इस मौके पर एसपी सिटी ने बताया कि एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही में आज आशीर्वाद मैरेज लॉन सहित कुल 11 प्रॉपर्टीज को आज सीज किया गया है। अभियुक्तगण कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी बहरामपुर थाना एम्स व दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन निवासी कुसमी बाजार थाना एम्स और मनोज कुमार पुत्र सुदर्शन यादव निवासी रक्षवापार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर द्वारा भोले भाले लोगों को फंसा कर उन्हें जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर उन्हें जमीन पर कब्जा नही जाता था।यह लोग फर्जी तरिके से जमीनों का बैनामा करके लोगो से ठगी करते है।साथ सरकारी जमीनो पर भी कब्जा करने का काम करते हैं।यह गैंग
भोले भाले लोगों को जमीन के नाम पर ठगने का काम करते हैं। एम्स थाने में इन लोगों के खिलाफ 35 मुकदमे दर्ज हैं।साथ ही गोरखपुर जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में भी इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।आज आशीर्वाद मैरिज लॉन सहित इनके 11 प्रापर्टीयो को सीज किया गया है।आशीर्वाद मैरेज लॉन दीनानाथ प्रजापति ने अपनी पत्नी अर्चना सागर के नाम बैनामा कराया था जिस पर अपराध से अर्जित धन से मैरिज लॉन व हॉस्टल के पक्के भवन का निर्माण कराया गया है।इसके अलावा कुल 11 प्रॉपर्टीज को आज सीज किया गया है। जिसकी कुल कीमत लगभग एक अरब सात करोड रुपए है।आगे भी पुलिस की या कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Exit mobile version