SPV

गाजीपुर सिटी से चलकर प्रयागराज में सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस हुई वेपटरी बड़ा हादसा होने से टला

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली सुहेलदेव एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई. ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना पर रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया.
उत्तर प्रदेश प्रयागराज में बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया. गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्‍ली) जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज रेलवे जंक्‍शन के आउटर में पटरी से उतर गई. ट्रेन के अचानक पटरी से उतरते ही अंदर बैठे यात्री घबरा गए. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. प्रयागराज जंक्शन के आउटर पर यह हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे के आसपास हुआ. इस दौरान ट्रेन का इंजन और उसके पीछे जनरेटर यान पटरी से उतर गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
उत्‍तर मध्‍य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय का कहना है कि गाजीपुर सिटी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई. घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. सभी यात्री सुरक्षित हैं. हादसे के तुरंत बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए है.

Exit mobile version