SPV

राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने साइकिल रैली पुलिस लाइन से पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। आज जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गाजीपुर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया तथा पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिल चला कर राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश लोगों को दिया गया। यह यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर पीजी कॉलेज तिराहा होते हुए विकास भवन से सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें।

Exit mobile version