रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, ददरी घाट,गाजीपुर के तत्वाधान में संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों की एक विशेष बैठक संस्था के ददरी घाट, गाजीपुर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। इसमें आगामी 15 नवंबर को भैया दूज के दिन श्री चित्रगुप्त भगवान का वार्षिक पूजनोत्सव और परंपरागत तरीके से मनाए जाने वाले सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह को स्थानीय मंदिर परिसर में मनाए जाने पर विचार विमर्श कर तय हुआ कि इस बार की भी पूजा भव्य तरीके से की जाएगी। जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति पूजा – अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी आनंद शंकर श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, प्रमोद सिन्हा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव ,भूपेंद्र श्रीवास्तव ,संतोष श्रीवास्तव ,प्यारे मोहन, मनोज उर्फ राजू ,आनंद वर्मा ,पंकज श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे। इसकी जानकारी संस्था के “मंत्री” अजय श्रीवास्तव “अधिवक्ता” ने दी।