संवाददाता
स्वतंत्र पत्रकार विजन
आंध्र प्रदेश । विजयनगरम में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि दो पैसेंजर ट्रेने आपस में टकरा गई थीं जिस वजह से तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। अभी इस हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि कई बोगियां पटरी से उतरी हैं और अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने पर जोर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक ट्रेन पटरी पर सिर्फ खड़ी हुई थी, लेकिन दूसरी ट्रेन उसी पटरी पर फुल स्पीड से आई और टक्कर मार दी। अब इसमें किसकी गलती, क्या लापरवाही रही, ये साफ नहीं हैं, लेकिन मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है।