SPV

बीकापुर : अवैध खनन को लेकर छापेमारी, एक जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली सीज◾जेसीबी पर दो लाख, ट्राली पर 25 हजार का ठोका जुर्माना➖➖➖➖➖➖➖

#बीकापुर_अयोध्या।

अमित सिंह की रिपोर्ट

अवैध खनन के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा शुक्रवार की रात अभियान चलाया गया। शिकायत मिलने पर जिला खनन अधिकारी दीपक सिंह द्वारा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुहपी गांव के पास अवैध खनन को रात में छापेमारी करके खनन में लगी एक जेसीबी और एक मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया गया।
खनन विभाग के छापेमारी के दौरान रात में खनन में जुटे लोग मौके से फरार हो गए। पकड़ी गई जेसीबी और मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को खनन अधिकारी द्वारा बीकापुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि खनन विभाग द्वारा पकड़ी गई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है।
जिला खनन अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि अवैध खनन किए जाने की सूचना पर रात में उनके द्वारा छापेमारी करके कार्यवाही की गई है। छापेमारी में जेसीबी पर 2 लाख तथा ट्रैक्टर ट्राली पर 25000 का जुर्माना किया गया है। पिछले कुछ दिनों से बीकापुर सहित जिले में कई जगहों पर रात में अवैध खनन का कार्य होने की शिकायत मिल रही थी। छापेमारी की कार्यवाही से अवैध खनन में लगे लोगों में खलबली मची हुई है।

Exit mobile version