SPV

कलश यात्रा के बाद नौ दिवसीय श्री रुद्राम्बिका महायज्ञ का शुभारंभ

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा नौली में काली मंदिर से आज नौ दिवसीय श्री रुद्राम्बिका महायज्ञ प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हाथी घोड़ों के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा नौली उत्तर टोला से होते हुए नौली इंटर कॉलेज व नौली गांव होते हुए त्रिलोकपुर व उतरौली गांव होते हुए काली मंदिर पर पहुंचा इस कलश यात्रा में कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया। इस शोभा यात्रा में हाथी घोड़े के अलावा क्षेत्र के महिला, पुरुष, बच्चों की काफी भीड़ रही। इस शोभा यात्रा में देवी देवताओं का जयघोष करते हुए।गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं,हर हर महादेव के उद्घोष से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा था। इस दौरान नौली, उतरौली, त्रिलोकपुर ग्रामवासी सामिल रहे रहे।

Exit mobile version