कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर 27 अक्टूबर 2023 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा विगत दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को खलीलाबाद के हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रांगण में नवरात्रि पर्व उत्सव क्रम में डांडिया कार्यक्रम के आयोजन के दौरान अराजकतत्वों द्वारा उत्पन्न किये गये व्यवधान में शामिल सभी अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने सम्बंधी ज्ञापन जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर को दिया गया। जिलाधिकारी ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से ज्ञापन लेते हुए उन्हें धार्मिक/सांस्कृति कार्यक्रम में अराजकता फैलाने वाले उपद्रवियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।