SPV

रात में चली अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही कई ट्रेक्टर व जेसीबी पकडा

अयोध्या
अमित सिंह की रिपोर्ट
======= =====
बीकापुर और इनायतनागर में खनन अधिकारी दीपक सिंह की बड़ी कार्यवाही।
हैरिग्टनगंज व बीकापुर में कई ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी सहित व जेसीबी को पकड़ा है।
दीपक सिंह ने बताया कि सूचना पर रात में चली कार्यवाही। इस समय बीकापुर में कई दिनों से अवैध खनन का कार्य होने की शिकायत मिल रही थी। फिलहाल पूरी कार्यवाही का खुलासा बाद में होगा।

Exit mobile version