बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद कुशीनगर
नगर पालिका हाटा में चोरी की अलग अलग घटना को अंजाम दिया गया जहा पहली चोरी ग्राम पटना मिश्रौली वार्ड नं 11 के कोटेदार परशुराम कुशवाहा के राशन की दुकान में हुआ जो हाटा से 2.5 किलोमीटर देवरिया रोड पर हुआ जिसमे 2 एलपीजी सिलेंडर कुछ किराना का सामान और लगभग 1000 कैश और राशन वितरण से संबंधित डॉक्यूमेंट्स पेपर ले गए
दूसरी चोरी बगल में नंदलाल विश्वकर्मा के यहां हुआ जिनका सैमसंग की एलईडी टीवी और गुल्लक में रखा कैश लगभग 10000 चोरी हुआ आपको बता दे की चोरी की घटना बढ़ती जा रही है पांच दिन पहले पूर्व प्रधान के बेटे की हार्डवेयर की दुकान में चोरी को अंजाम दिया जिसमे उनका 2 मोटर पंप 2 नलकूप और कुछ कीमती सामान चोरी हुआ