SPV

पूर्वांचल विश्वविद्यालय टॉपर बने श्रीकेश कुमार, पहले ही प्रयास में भूगोल में प्राप्त की सफलता

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर महंथ रामाश्रय दास पी०जी०कॉलेज भुड़कुड़ा ,गाज़ीपुर (उ०प्र०) के भूगोल विभाग के होनहार एवं प्रतिभाशील छात्र श्रीकेश कुमार पुत्र सुखराम राम, माता रामरती देवी ग्राम एवं पोस्ट रायपुर जिला गाज़ीपुर ने श्री वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में पी०जी०भूगोल में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टॉपर बने। श्रीकेश कुमार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 9 नवंबर को होने वाले 27वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथो द्वारा संगोष्ठी भवन में गोल्ड मेडल से पुरस्कृत कर सम्मानीत किया जाएगा। श्रीकेश के माता-पिता अनपढ़ हैं। तथा इनके पिता कृषि कार्य एवं माता गृहणी हैं।श्रीकेश दो भाई तथा एक बहन में सबसे छोटे हैं।वे बचपन से ही प्रतिभावान थे। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो०बृजेश कुमार जायसवाल ने श्रीकेश तथा समस्त प्राध्यापकों को बधाई दी। इस उपलब्धि के लिये श्रीकेश ने अपने माता-पिता का सहयोग एवं आशीर्वाद तथा भूगोल विभाग के समस्त प्राध्यापक डॉ०ब्रजेश कुमार सिंह , डॉ०लालमणि सिंह , डॉ०पारसनाथ यादव , डॉ०धनञ्जय उपाध्याय , डॉ०सुनील सिंह , धर्मेन्द्र यादव एवं सुश्री जागृति गुप्ता की कड़ी मेहनत तथा आशीर्वाद से तथा अपने सहपाठी मित्र नीतू गुप्ता , निधि खरवार , पूजा गुप्ता , मुस्कान आज़मी , कंचन लता , रानीका चौहान कृष्ण मुरारी यादव , एवं जितेंद्र पाल का विशेष सहयोग रहा। श्रीकेश के इस उपलब्धि से पूरे गांव एवं क्षेत्र में अपार हर्ष है। श्रीकेश ने सेंट्रल का टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के दोनों पेपर प्राइमरी+जूनियर तथा उत्तर प्रदेश का टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का दोनो पेपर प्राइमरी+जूनियर को भी अधिकतम अंको से पास किये हैं।

Exit mobile version