SPV

भंडारे में बाबा को नशीली पदार्थ खिला कर आश्रम में सोने की मूर्तियो को भी लुटेरों ने लूट लिया

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया । मामला गङवार थाना क्षेत्र अंतर्गत परमहंस आश्रम कोङरा साहपुर से जुड़ा हुआ है।
जहा श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया था।
वही आश्रम में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन से अनुमती के साथ ही सुरक्षा की माँग की गई थी।
यह भी बताया गया था की दस हजार लोगो का आने की संभावना हैं।
जिसको प्रशासन ने मंजूरी तो दे दी पर सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नही हो सका।
जिस वजह से हाल यह हुआ की लुटेरों ने बाबा को नशीली पदार्थ खिला कर आश्रम में रखे लाखो रुपये जिसे भंडारे में लगी लागत को अगले दिन बहन करना था।
पैसा के साथ ही सोने की मूर्तियो को भी लुटेरों ने लूट लिया।
इसकी जानकारी गङवार थाने को दी तो गई पर ।
रिपोर्ट तक दर्ज नही की गई।
इस लापरवाही को देखते हुए आश्रम के साधु संत डीएम एसपी से पत्र के साथ मिले।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी को आदेशित किया गया हैं ।

Exit mobile version