कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां खेतो में सरेआम जलाई जा रही हैं पराली। जलती हुई परली से उठ रहा मौत का धुआं। खेत मालिको को नही हैं सरकारी आदेशों का खौफ,सरकारी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी का हैं ये नजारा।बेलहर विकास खंड कर्यालय को जाने वाले रास्ते के दोनो तरफ जलाई जा रही परली तथा यूपी सरकार के आदेशों को भी परली के साथ किया स्वाहा।मेहदावल तहसील क्षेत्र के बेलहर विकास खंड के पास का हैं मामला।