SPV

श्री रामलीला रामायण समिति मुमताज़ नगर के द्वारा मनाया गया विजय दशमी का महा पर्व

स्वतंत्र पत्रकार विजन

रिपोर्ट जितेन्द्र यादव

जिला अयोध्या
कल मंगलवार को माँ दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के साथ साथ श्री रामलीला रामायण समिति मुमताज़ नगर द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन मे बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ दशहरा का पर्व 59 वे वर्ष मनाया गया जिसमे अहिराबन वध, नारंतक वध, राम, रावण युद्ध एवं रावण वध दशहरा मेला बड़े ही धूमधाम से रावण का पुतला जलाकर मनाया गया रामलीला के अध्यक्ष डा. माजिद अली है जो की मुस्लिम समुदाय के होते हुए भी अध्यक्ष का कार्य भार बहुत ही कुशलता पूर्बक निभाते है
कल के कार्यक्रम मे विशेष भूमिका संगीत निर्देशक बलधारी यादव, ओमप्रकाश शर्मा मुख्य पात्र निर्देशक बनवारी यादव वृजमोहन विस्वकर्मा, राधे श्याम यादव इन पात्र निर्देशकों का बहुत ही सराहनीय कार्य होता है इस रामलीला मे पात्रों को तैयार कर सुंदर प्रस्तुति इन्ही सभी के द्वारा होता है और रामलीला के आयोजक समित मे राजेश तिवारी, अनिल तिवारी, अनिल गुप्ता,विनोद गुप्ता, अनिल विस्वकर्मा श्रृंगार कर्ता, सत्य प्रकाश चौरसिया, विष्णु यादव, संगठन मन्त्री का कार्य चंद्र शेखर तिवारी,सतीश यादव, मैदान प्रबंधक अमरजीत यादव,सुरेश यादव,धर्म चंद यादव, आदि लोगो के द्वारा रामलीला के अंतिम दिन दशहरे के दिन रावण वध कर सकुशल दशहरा का पर्व मनाया गया बुधवार का कार्यक्रम राजतिलक एवं खुशियाँ राम के आयोध्या वापस लौटने पर मनाई जाएगी जिसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है मुमताज़ नगर की रामलीला का बखान दूर दूर तक प्रचलित है

Exit mobile version