SPV

धूम धाम से किया गया श्री रामलीला मंचन का समापन

बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद कुशीनगर
श्री राम लीला नव दुर्गा समिति (पटना मिश्रौली वार्ड no 11) की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का सफल मंचन अध्यक्ष सन्नी की अगवाई में किया गया। जिसके कोषाध्यक्ष बृजेश कुशवाहा संरछक अंकित और डायरेक्शन रामजीत कुशवाहा के तरफ से आयोजित किया गया जिसमे कार्यकर्ता और ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग और उत्साह देखने को मिला रामलीला का समापन आज रावण वध के साथ हुआ
जिसके मुख्य कार्यकर्ता – सनी भास्कर बृजेश कुशवाहा अंकित प्रजापति अभिषेक प्रजापति मंटू कुशवाहा
रामलीला में सहयोगी अखिलेश जितेंद्र प्रिंस अभिषेक शनि वसंत हरिकेश अभय बृजेश धर्मेंद्र शतीश राहुल बंटी अरविंद अंकित प्रजापति अन्य ग्रामवासी

Exit mobile version