SPV

डीएवी इंटर कॉलेज मेहदावल की छात्रा विधि पांडेय बनी थाना प्रभारी

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन मे मिशन शक्ति अभियान4.0 के तहत डीएवी इण्टर कालेज मेहदावल की छात्रा विधि पाण्डेय को बनाया गया थाना मेहदावल का प्रभारी 01 दिन की थानेदारी ने बदला छात्रा का मन:कहा- पुलिस में भर्ती होकर करूंगी देश सेवा, मिशन शक्ति अभियान के तहत 01 दिन के लिए मेंहदावल थाने की प्रभारी बनी थी DAB इण्टर कॉलेज की छात्रा विधि पाण्डेय,जन समस्याएं सुनने के साथ ही विधि ने चलाया चेकिंग और जागरूकता अभियान

Exit mobile version