SPV

नकाबपोश बदमाशों ने 35 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार से किया हमला

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

बैरिया बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय चट्टी पर शनिवार की देर रात्रि नकाबपोश बदमाशों ने एक 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के सम्बन्ध में लालेश यादव ने बताया कि मैं अपने कटरे से शनिवार की रात्रि में लगभग 11 बजे घर जा रहा था। इसी बीच आधा दर्जन की संख्या में मुंह बांधे युवकों ने अचानक हमला कर दिया। मेरे द्वारा शोर मचाने पर लोगो की आहट सुन बदमाशों ने जान से मरने की धमकी देते हुए भाग निकले। किसी तरह घर पहुंचकर बैरिया पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ सोनबरसा हॉस्पिटल में चिकित्सको ने मेरा इलाज किया। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना की लिखित तहरीर मिली है।तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में कुछ लोगों को पूछताछ के लिये बैठाया गया है। जांचोपरांत आगे की कारवाई की जायेगी।

Exit mobile version