SPV

गाजीपुर में दुर्गा पूजा को लेकर डीएम एवं एसपी ने किया रुट मार्च, सुरक्षा व्यवस्था संबंधित दिए कई निर्देश

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में मय फोर्स पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया तथा भ्रमण के दौरान शहर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों से बात कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी ली गई। नगर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों से बात कर पंडालों में की गई सुरक्षा व्यवस्था जैसे- अग्निशमन यंत्र,बालू ,पानी, सीसीटीवी कैमरा,इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।यह गस्त लंका से शुरू होकर विशेश्वरगंज होते हुए महुआबाग पुलिस बूथ पर आकर खत्म हुआ।इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा लंका मैदान में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी ली गई तथा सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, एडीएम,क्षेत्राधिकारी नगर, एसडीएम सदर,थानाध्यक्ष कोतवाली तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थें।

Exit mobile version