SPV

तीन लोगो ने शराब के नशे धुत होकर पिता पुत्री को मारपीट कर किया घायल

रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी द्वारिका धोबी व उसकी पुत्री को शुक्रवार की रात में मुहल्ले के तीन लोगो ने शराब के नशे धुत होकर बुरी तरह से मारा पीटा। लहलुहान अवस्था में पिता पुत्री ने थाना पहुंचकर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घायल पिता पुत्री का मेडिकल उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में कराया। द्वारिका ने अपने तहरीर में उल्लेख किया है कि मैं शुक्रवार की रात्रि में अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच हमारे ही गांव के राजन गोंड़,शिवबचन व चुन्नू तीनो लोग शराब के नशे में धुत होकर हमारे दरवाजे पर चढ़कर गली गलौज करने लगे। इसी बीच हमारी पुत्री ने वहां पहुंचकर गाली देने का कारण पूछा। जिस पर आग बबूला होकर मुझे व मेरी पुत्री रिंकी को लाठी डंडा व लात घूंसा से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिये। पास पड़ोस के लोगो के पहुंचने पर किसी तरह हम लोगो की जान बची। मारपीट में मुझे आठ टांका लगा है जबकि मेरी पुत्री को भी गंभीर चोट लगी है।जाते समय तीनो ने चेतावनी देते हुये कहा कि पुलिस में जाओगे तो जान से मार देंगे। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि तहरीर व मेडिकल के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत अगली कारवाई भी की जायेगी।

Exit mobile version