SPV

थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के मार्गदर्शन में!…चोरी की मोटर साइकिल एवं देशी कट्टा संग अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार_

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर जिले से है जहां पर नोनहरा थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल एवं देशी कट्टा बरामद किया। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त अखिलेश बिन्द पुत्र मलगू बिन्द निवासी डाडेवन (बौरी) थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल एवं एक देशी कट्टा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया। वहीं वांछित अभियुक्त लाल बहादुर सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र माया सिंह निवासी ग्राम सरवनडीह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव, आरक्षी कासिम सिद्दीकी, प्रशांत सिंह, सोनू गोड़ व आदर्श यादव थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Exit mobile version