SPV

जूनियर बालक/बालिका (अण्डर-19) का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर 20 अक्टूबर 2023 खेल जगत फाउण्डेशन उ0प्र0 द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचन्द खेल स्पर्धा के तत्वावधान में जूनियर बालक/बालिका (अण्डर-19) का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 21.10.2023 को हॉकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल खेल नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रागंण में प्रातः 10ः00 बजे से किया जाना सुनिष्चित हुआ है, एवं ताइक्वांडो खेल गौतम स्पोटर्स एकेडमी गैवीपुर औडिहार सैदपुर में प्रातः 11ः00 बजे से किया जाना सुनिष्चित हुआ है। इच्छुक बालक/बालिका अपनी प्रविश्टि हॉकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल खेल में प्रातः 9ः30 बजे तक नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर दे सकते है, एवं ताइक्वांडो खेल का चयन/ट्रायल्स गौतम स्पोटर्स एकेडमी गैवीपुर औडिहार सैदपुर में प्रातः 10ः30 बजे तक दे सकते है।

Exit mobile version