SPV

जनपद बहराइच के चित्तौड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा धरसावा में धूमधाम से मनाया

जानकी सिंह की रिपोर्ट

बहराइच जनपद के चित्तौड़ा ब्लॉक के ग्राम सभा धरसावा में नवरात्रि का पांचवा पर्व यहां पर श्रद्धालुओं की बहुत से ज्यादा संख्या में आकर के आरती तथा गाने बजाने के साथ मां से अपनी फरियादें करते हैं सुबह 8:00 बजे माता की आरती की जाती है तथा मां के भक्ति गरीबों को भोजन प्रसाद वितरण किया जाता तथा शाम को ज्यादा संख्या में प्रवचन सुनने आते हैं जो इस मंदिर में दान पुण्य आदि करते हैं वह पैसा माता जी के मंदिर में लगाया जाता है माता के पुजारी सोनू तथा दान पूर्ण भी करते हैंसिंह तथा दान पूर्ण करते हैंमंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है इसको गंजे बाबा के नाम से प्रसिद्ध है यहां पर नवरात्रि समाप्त होने पर लोग नौ कन्याओं को भोजन करते हैं

Exit mobile version