SPV

पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के महत्वपूर्ण अंश सूर्पनखा नकटैया सम्पन्न

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर।मनिहारी अति प्राचीन पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के द्वारा संचालित हो रही रामलीला के पांचवें रात्रि के रामलीला मंचन के महत्वपूर्ण अंश सूर्पनखा नकटैया के मंचन को देखने आज क्षेत्रीय और ग्राम वासियों का काफी भीड़ उमडी और देर रात तक मैदान में बनीं रहीं रामलीला को आज इस स्टेज़ पर आज पहुंचाने वाले रामलीला के हृदय सम्राट भाई पंचम सिंह जी (अध्यक्ष) पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट जो एक स्टार अभिनय कर्ता हैं। और दो माह तक रामलीला के लिए होल टाइमर रहकर रामलीला का रिहर्सल अपने मकान पर करवाने की पुरानी जिम्मेदारी का निर्वहन करवाना यह एक ईश्वरीय शक्ति का आशीर्वाद और वरदान है। आज की लीला का सूर्पनखा का अभिनय अशोक दूबे राम का अभिनय राजेश्वर सिंह, लक्ष्मण गोपाल सिंह, जानकी अभिनव सिंह, किया मंच संचालन विपिन दुबे ने किया मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version