SPV

अरे वाह ! देशी केले की इतनी लंबी गहर शायद ही आपने देखी होगी

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
आपने केले का पौधा भी देखा होगा और उसमें लगी गहर जिसे घौंद भी कहते हैं,वह भी देखी होगी।लेकिन आपने देशी केले में लगी इतनी लंबी गहर शायद ही कभी देखी हो, वह भी अपने क्षेत्र में।जो भी इसे देखता है,उसके मुँह से बरबस ही निकल जाता है – अरे वाह।
जनपद के विकासक्षेत्र निघासन अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय – बल्देव पुरवा में कुछ साल पहले चारदीवारी के किनारे-किनारे यहां के इंचार्ज प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने देशी केले के कुछ पौधे लगवाये थे।इन्हीं में से एक पेड़ में लगी केले की गहर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है।यह गहर इतनी लंबी है कि शायद ही किसी ने इतनी लंबी गहर इससे पहले कभी देखी हो,वह भी अपने इलाके में।जो भी इसे देखता है बस देखता ही रह जाता है।

Exit mobile version