Site icon SPV

कवि लवविवेक मौर्या ‘हेमू’ को भारत गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
लखीमपुर जिले की तहसील निघासन अन्तर्गत ग्राम पिरथीपुरवा के रहने वाले कवि विवेक कुमार मौर्य को इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।कवि विवेक कुमार मौर्य बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के तौर पर निघासन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दुबहा में कार्यरत हैं। इन्हें यह सम्मान मिलने से बेसिक परिवार के अध्यापकों ,परिवार जनों व अन्य कवियों में एक ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है और सभी ने उन्हें बधाई दी है।शिक्षण कार्य के साथ – साथ कवि विवेक कुमार मौर्य साहित्य के क्षेत्र में भी अपने नाम को बढ़ा रहे हैं।अभी तक कवि हेमू ने 350 से ज्यादा रचनाओं को लिखा है।इनके द्वारा लिखित पुस्तक “आखिर तुम हो कौन?(एक लम्हा)” एक बेहतरीन काव्य संकलन है।इनकी रचनाओं को साझा संकलन ” दृष्टि: एक काव्य बेला “, ” मन्दाकिनी”, “जान्ह्वी : एक काव्य धारा” में जगह मिली है ।
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्रकाशित इ-पत्रिका उड़ान में भी इनकी रचनाओं को जगह मिल चुकी है।
वह कहते हैं:-
मुझको मेरे बाद कौन जानेगा।
मेरे गीतों से मुझे पहचानेगा।।
ऐ-रब मुझे बख्श दे शब्दों का शहर,
लेखों की मिल्कियत से हर कोई मुझे मानेगा।।

WhatsAppFacebookTwitterEmailShare
Exit mobile version