SPV

एमपी एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में बहस पूरी 26 अक्टूबर को आएगा फैसला

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी गैंगस्टर केस में आज एमपी एमएलए कोर्ट में लंबी बहस के बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने 26 अक्टूबर को फैसले की तारीख रिजर्व कर दिया है , अब कोर्ट आगामी 26 अक्टूबर को अंसारी पर फैसला सुनाएगी।यह बाते एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी के वकील ने बताई है ।
मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि आज कोर्ट में गैंगेस्टर मामले में बहस हुई है, जिसमें मुख्तार अंसारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी जज से अपने बेगुनाह होने की दलील दी और गवाहों को धमकाने के आरोप को नकार दिया । इस अवसर पर बीते साल 2009 में करंडा एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2009 में करंडा थाना क्षेत्र में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मोहम्दाबाद थाने में मीर हसन की हत्या के प्रयास के मुकदमें के आधार पर मुख्तार अंसारी पर गैंग चार्ट बनाकर साल 2010 में गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था , 14 साल पुराने इस केस में आज बहस हुई, और जज साहब ने दोनों पक्षों को सुनकर पत्रावली पर फैसले की तिथि 26 अक्टूबर अंकित कर दिया है। अब इस केस में उक्त तिथि पर फैसला आना सुनिश्चित है ।

Exit mobile version