SPV

बिजली के शार्टसर्किट से लगी आग से सौंदर्य प्रसाधन व खिलौनों की तीन दुकानों में लाखों रुपये का नुकसान

. रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

बैरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज बाजार स्थित सौंदर्य प्रसाधन व खिलौनों की तीन दुकानों में बिजली के शार्टसर्किट से लगी आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक फायरब्रिगेड के जवान भी पहुंच गये।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आनन्द कुमार केसरी की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। लोग जब तक आग पर काबू पाते, उससे पहले ही आग की लपटों ने अरविंद केसरी व अजीत केसरी की दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। आग की घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आस-पास के लोगों ने आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी बीच फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

Exit mobile version