SPV

डायट मेंटर अतुल मिश्रा ने कई परिषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण,दिए आवशयक दिशा-निर्देश

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लखीमपुर खीरी के मेंटर अतुल मिश्रा ने विकासक्षेत्र निघासन के कई स्कूलों का निरीक्षण किया और शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डायट मेंटर अतुल मिश्रा शुक्रवार को सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय – जोखीपुरवा पहुंचे।वहां उन्होंने शिक्षकों से बात की और फिर कक्षावार बच्चों से रूबरू हुए।उन्होंने बच्चों का भाषा और गणित विषय का ज्ञान परखा तथा उनका मनोबल बढ़ाया।इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय – ओरीपुरवा पहुंचे।वहां भी उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उनका शैक्षिक स्तर जाना।तदुपरान्त वह प्राथमिक विद्यालय – बल्देवपुरवा पहुंचे।वहाँ उन्होंने कुछ कक्षाओं के बच्चों को बुलाकर उनके शैक्षिक स्तर को परखा।साथ ही उन्होंने शिक्षकों से कक्षा शिक्षण भी करवाया।डायट मेंटर श्री मिश्रा सभी स्कूलों में बच्चों की प्रगति से संतुष्ट दिखे।लेकिन उन्होंने शिक्षकों से इसे और बेहतर करने की अपेक्षा की।उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों में पठन कौशल विकसित होने के साथ-साथ उनमें समझ विकसित करने पर भी विशेष ध्यान दें ताकि बच्चा पढ़े हुए पाठ से सम्बंधित सवालों का भी बिना अटके जवाब दे सके।इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में साफ-सफाई,किचन गार्डन और पुस्तकालय आदि का भी जायजा लिया।

Exit mobile version