SPV

बिजली कटौती की समस्या को लेकर विधायक ने लिखा पत्र

रिपोर्ट – चंद्रशेखर यादव मेहदावल संत कबीर नगर

मेहदावल, संत कबीर नगर।
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के नेता विधान मंडल एवं मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन को पत्र लिख अवगत कराया। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मेंहदावल में सायं 6 बजे से 10 बजे तक निरंतर कटौती की जा रही है
इससे क्षेत्रीय जनता एवं बच्चों की शिक्षा एवं आम जनमानस के जीवन यापन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई है जिससे आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है। आम जनमानस की समस्या को देखते एवं क्षेत्र की जनता द्वारा मिल रही विद्युत कटौती के सन्दर्भ में चेयरमैन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 से रोस्टर सुधार हेतु गम्भीर रूप से अपनी आपत्ति दर्ज करायी। विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया की उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 के चेयरमैन और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी गणों द्वारा 24 घण्टे के अन्दर रोस्टर सुधार हेतु आश्वस्त किया गया।

Exit mobile version