SPV

बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण के कार्योंं व योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नग। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में गत दिवस देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मिशन प्रेरणा फेज-2 निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में निपुण भारत मॉनीटरिंग सेन्टर पोर्टल के आधार पर कलेक्ट्रट सभागार में विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा निपुण भारत के प्रभारी क्रियान्वयन एवं आपरेशन कायाकल्प आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा योजना के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की प्रगति अपेक्षाकृत कम है,जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करें।आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना संबंधी 19 मूलभूत सुविधाओं के संतृप्तीकरण की स्थिति एवं प्रगति का विश्लेषण किया तथा गैप्स के अनुसार यथाशीध्र संतृप्त करने के निर्देश दिये गये।बैठक में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं आदि की समीक्षा की गयी तथा 04 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के उच्चीकरण (कक्षा 09 से 12 तक) हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।समीक्षा के क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मरम्मत पुर्ननिमाण एवं जीर्णोद्वार सम्बन्धी कार्य हेतु प्रोजेक्ट अलंकार अन्तर्गत कराये जाने वाले औचित्यपूर्ण प्रस्ताव अबिलम्ब शिक्षा निदेशक (मा0) को प्रेषित करने तथा राजकीय विद्यालयों में स्वीकृत शौचालयों तथा 10 विद्यालयों में पेयजल की धनराशि चयनित संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण को तत्काल अतरित करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की समीक्षा में सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में फण्ड उपलब्ध है जिससे जनपद के उदीयमान 20 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप रू0 10,000 स्पोर्टस किट इक्वपमेन्ट,पोषण हेतु देने का प्राविधान शासन से निर्देशित है।इस क्रम में समिति को ऐसे खिलाड़ियों का मानक तय करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें सर्व सम्मति से राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को चयनित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सचिव खेल समिति को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सब जूनियर,जूनियर, सीनियर वर्ग में जनपद के खिलाड़ियों का आवेदन प्राप्त करें।
सचिव, जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में तहसील खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन किया जाना है,जिसके अध्यक्ष उप जिलाधिकारी एवं सचिव उनके अन्तर्गत आने वाले विकासखण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी सहित अन्य सदस्य भी रहेगें। इस समिति का एक संयुक्त खाता अध्यक्ष एवं सचिव के नाम खोले जाने का प्राविधान है। इस संबंध में समिति के सदस्य जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि निदेशालय स्तर से इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इसके लिए पत्राचार मेरे स्तर से किया जाय।जिलाधिकारी द्वारा जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति को अवगत कराया गया कि फण्ड की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास करके धनराशि आवश्यकतानुसार उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे जनपद में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं रूझान बढ़ेगा, जिससे जनपद में अच्छे-अच्छे खिलाड़ी निखर कर आयेगें।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चैधरी, उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, प्राचार्य (डायट), समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version