SPV

धनघटा विधायक,डीएम व एसपी द्वारा फीता काटकर एक दिवसीय रोजगार मेले का किया गया शुभारम्भ

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

धनघटा,संत कबीर नगर।विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0,के संयुक्त तत्वावधान में हैंसर बाजार ब्लाक परिसर,धनघटा में एक दिवसीय रोजगार मेले का फीताकाट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती कालिन्दी चौहान उपस्थित रही।विधायक गणेश चौहान द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि सरकार द्वारा हर हाथ को काम के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं का रोजगार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।इसी उद्देश्य से बहुराष्ट्रीय कम्पनी लार्सन एण्ड टूब्रो (एल0 – टी0) को आमंत्रित किया गया है।
जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शित एवं प्रेरित करते हुए उनको उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी,साथ ही कम्पनी लार्सन एण्ड टूब्रो (एल0 – टी0) के एच0आर0 मैनेजर से आग्रह किया कि जनपद संत कबीर नगर में सी0एस0आर0 के अन्तर्गत प्रशिक्षाणर्थियों के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने सम्बंधी प्रयास करें तथा जिला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव दिया गया।जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा बताया गया की भविष्य में और रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिससे बेरोजगार युवाओं कोे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कम्पनी लार्सन एण्ड टूब्रो (एल0-टी0) द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में लगभग 1700 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सेे लार्सन एण्ड टूब्रो (एल0-टी0) में विभिन्न पदों हेतु कुल 614 प्रतिभागियों का चयन किया गया।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राम प्रताप पाण्डेय,जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि शुभम पाण्डेय,ए0डी0ओ0 (पंचायत) हैंसर बाजार,प्लेसमेन्ट प्रभारी अमित रावत,संदीप गौड़,जितेन्द्र उपाध्याय,एम0आई0एस0 मैनेजर प्रशान्त मिश्रा,नितेन्द्र सिंह,नाथ यादव आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version