SPV

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे सोहिलापुर के छात्र-छात्राओं नें दिखाया दम खम

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर , गाजीपुर जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत न्याय पंचायत सोहिलापुर में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया जिस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सदर गाजीपुर आलोक कुमार तथा ग्राम प्रधान दीनानाथ जी द्वारा सबसे पहले दीप प्रज्वलित करके किया गया जिस खेल के बारे में मुख्य अतिथियों ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक और शारीरिक दोनों विकास होता है साथ ही उनको हर परिस्थिति से निपटने की सही जानकारी भी मिलती है जहाँ न्याय पंचायत सोहिलापुर के प्रत्येक विद्यालयों से छात्र-छात्राओं नें भाग लिया जिस खेल प्रतियोगिता में कई छात्रों नें एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया जिसमें सबसे पहले छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत प्रस्तुत की गई फिर 50 मीटर, 100 मीटर,और 400 मीटर की दौड़ भी कराई गई ,जहाँ खो-खो,कबड्डी के साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा सुन्दर प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का आयोजन नोडल शिक्षक संकुल दीपिका राय एवं शिक्षक संकुल ज्योति श्रीवास्तव, रागिनी सिंह, जसवंत वर्मा, प्रवर्तिका सिंह एवं श्यामलाल जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में सदर ब्लाक के अरुण कुमार राय एवं रिंपू मैंम का भी भरपूर सहयोग रहा

Exit mobile version