SPV

अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर नेहरू स्टेडियम मे खो-खो कबड्डी कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग गाजीपुर द्वारा बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओं योजनान्तर्गत नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में बालिकाओं का खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालायों से आये हुए बालिकाओं द्वारा खो-खो, कबड्डी दौडत्र आदि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया, तथा दर्शक के रूप में अन्य विद्यालायों के बालक भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम का हिस्सा बने। खेल के उपरान्त खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। इसमें लगभग 150 प्रतिभागी शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी निशान्त उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला क्रीड़ाधिकारी एवं महिला शक्ति केन्द्र तथा महिला कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version